रायपुर

राजधानी रायपुर के सड्डू में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, दो माह में ही उखड़ने लगी सड़क…

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक और सड़क निर्माण घोटाला सामने आया है। सड्डू हाट बाजार से अविनाश कैपिटल होम जाने वाली नई कांक्रीट सड़क महज दो महीने में ही उखड़ने लगी है। लाखों रुपये की लागत से बनी इस सड़क की परतें बिना बारिश के ही झड़ने लगी हैं, जिससे नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो रही है।

नगर निगम की लापरवाही उजागर : स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य के दौरान ही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि निर्माण के समय ठेकेदार का सुपरवाइजर तो मौजूद था, लेकिन नगर निगम के किसी भी अधिकारी ने निरीक्षण नहीं किया। इस वजह से निर्माण में गड़बड़ी हुई और अब सड़क समय से पहले ही खराब हो गई।

पहले भी हुआ था भ्रष्टाचार : यह पहला मामला नहीं है जब रायपुर में सड़क निर्माण में गड़बड़ी सामने आई हो। कुछ ही दिनों पहले मोवा ओवरब्रिज के मेंटेनेंस में भी बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ था। मीडिया में खबर आने के बाद सरकार की बदनामी हुई, जिसके चलते आनन-फानन में ओवरब्रिज का मेंटेनेंस दोबारा कराया गया। अब राजधानी में एक और सड़क निर्माण में भारी अनियमितता देखने को मिली है, जिससे यह सवाल उठता है कि आखिर सरकार के “गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं” के दावे कितने सच हैं?

जनता के पैसे की बर्बादी : बिना बारिश के ही सड़क की ऊपरी परत झड़ रही है और गिट्टियां बाहर आने लगी हैं। यह दर्शाता है कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब थी। जनता के टैक्स के पैसों से बनी यह सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण में अनियमितता की गई है।

क्या होगी कार्रवाई? इस घोटाले को लेकर स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। वे इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाएगा, या फिर यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह दबा दिया जाएगा?

अब देखना होगा कि नगर निगम और सरकार इस पर क्या कदम उठाते हैं, या फिर जनता को एक बार फिर भ्रष्टाचार की कीमत चुकानी पड़ेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!