राजधानी रायपुर के पीएम आवास हितग्राहियों का फूटा गुस्सा, चुनाव बहिष्कार का ऐलान…
रायपुर। राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी स्थित पीएम आवास कॉलोनी के निवासियों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। पानी की किल्लत, जर्जर भवन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान होकर रहवासियों ने निकाय चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। कॉलोनी के बाहर विरोधस्वरूप बैनर और पोस्टर लगाकर निवासियों ने अपनी नाराजगी जताई।
रहवासियों की मुख्य समस्याएं:
- पानी की भारी कमी:
क्षेत्र में सालों से पानी की किल्लत है। लोगों को हर मौसम में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है। अमृत मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन से भी पर्याप्त पानी नहीं आता। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को पानी भरने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। - जर्जर भवन:
निवासियों का आरोप है कि पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की गुणवत्ता बेहद खराब है। दीवारों में दरारें पड़ रही हैं और छतों से प्लास्टर गिर रहे हैं। उनका कहना है कि निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। - अन्य सुविधाओं की कमी:
स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात के समय अंधेरे में लूटपाट की घटनाओं का डर बना रहता है। महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं।
लोगों की नाराजगी:
निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर कई बार रायपुर नगर निगम, जोन कार्यालय और कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिए, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन मिला। समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया गया।
प्रदर्शन और चुनाव बहिष्कार का ऐलान: थक-हारकर रहवासियों ने कॉलोनी के बाहर बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। बैनर पर लिखा है, “जब तक पानी और अन्य सुविधाएं नहीं, तब तक वोट नहीं।”
लोगों का सवाल: रहवासियों ने कहा, “सरकार ने हमसे घर के बदले पैसे तो ले लिए, लेकिन सुविधाएं देना भूल गई। इतनी समस्याओं के बीच जीने पर मजबूर हजारों परिवार आखिर क्यों वोट दें?”
प्रशासन से अपील: लोगों ने मांग की है कि जब तक उनकी सभी समस्याओं का समाधान नहीं होता, वे वोट नहीं देंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए क्या कदम उठाते हैं।