रायपुर

राजधानी पुलिस हुई ललित महल पर मेहरबान ; ललित महल में चल रही थी पार्टी, हिंदू संगठन के लोगो ने कराया नशा पार्टी को बंद.…

रायपुर।  हाई प्रोफाइल पार्टी में बवाल हो गया। रविवार की रात सेरीखेड़ी के ललित महल के हॉल में पार्टी आयोजित थी। रायपुर शहर कई कारोबारी घरानों के लड़के लड़कियां, कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स इस पार्टी में पहुंचे हुए थे। डीजे इलेक्ट्रिक बीट पर डांस चल रहा था। तभी हंगामा हो गया।15 कारों में 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी ललित महल में घुस आए। इन सभी ने पार्टी रोक दी पार्टी हॉल के बाहर खड़े बाउंसर भी उन्हें रोक नहीं पाए। रायपुर की एक ललित होटल Lalit Hotel में रेव पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में हंगामा होते हुए दिख रहा है।

यह वीडियो रायपुर की होटल ललित महल का बताया जा रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि रेव पार्टी शुरू ही हुई थी कि हंगामा हो गया और पार्टी खत्म करनी पड़ी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि होटल ललित महल के गार्डन में पार्टी आयोजित की जा रही है। रेड लाइट से चमचमाती शाम में युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान हिन्दू संगठन के  युवको की टीम वहां पहुंच जाती  हैं और हंगामा करने लगते हैं।

बजरंगियों के हंगामे के कारण पार्टी बंद कर दी जाती है। सूत्रों ने बताया है कि हंगामा देर रात तक चलता रहा। हंगामे की वजह से पार्टी नहीं हो पाई। हालांकि, पुलिस में किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। सोशल साइट्स के मुताबिक रेव पार्टी शराब, ड्रग्स का कारोबार किया जाता है.साथ  ही गुपचुप तरीके से ये पार्टियां आयोजित की जाती हैं। इनमें जिनको बुलाया जाता है, वे लोग ही पार्टी के बारे में जानते हैं। इसके साथ ही नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए ये रेव पार्टियां धंधे की सबसे अच्छी जगह बन गई हैं। सेरीखेड़ी स्थित एक चर्चित वेडिंग डेस्टिनेशन में रेव पार्टी होने की खबर पर रात जमकर बवाल मचा। शहर के आउटर स्थित इस महल में बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे थे।यह टेक्नो पार्टी के नाम से हो रही है।

लाल नीले डिजिटल रेडियम लाइट की रौशनी में वाइन,डाइन और स्मोकिंग के साथ डीजे फ्लोर पर डांस पार्टी चल रही थी। इसकी खबर लगते ही एक संगठन के कार्यकर्ता विरोध करने बड़ी संख्या में वहां पहुंचे हुए हैं। इस दौरान पुलिस भी पहुंची। और विरोध करने वाले युवाओं पर कार्रवाई करने की मंशा लिए पहुंचे एक दर्जन सिपाहियों को खुलेआम माइक पर खामियाजा भुगतने की खुली चेतावनी दी गई । माइक पर एनाउंस करते रहे कि साहस है तो गिरफ्तार करके देख लें। यहां अब हनुमान चालीसा बजेगा। सुनते बने तो सुनिए,नहीं तो जो करते बने वो करिए। यह भी कहा कि किसी भी साथी के साथ जबरदस्ती या दबाव बनाया गया तो माहौल खराब होगा। प्रशासन के आदेश को धता बताकर शहर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके पूर्व भी ऐसे कुछ आयोजन हो चुके थे।आप लोगो को बड़े लोगो की पार्टिया नजर नहीं आती है।

इस मामले को लेकर राजधानी में काफी चर्चा है.लोगो का कहना है की इस मामले में रायपुर पुलिस का दोहरा चेहरा नजर आता है.एसएसपी साहब कानून का पालन सभी से करवाइये.बड़े लोगो के लिए राजधानी पुलिस ने क्या विशेष छूट दी है.आखिर यह कैसी कार्रवाही है.ललित महल के संचालक के ऊपर भी कार्रवाही की जानी चाहिए.आखिर इस पार्टी का आयोजन करने वाला भी तो आपके अनुसार दोषी है.

इस मामले को लेकर हमने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से सम्पर्क करने की कोशिश की पर उनसे हमारी बात नहीं हो सकी!

रायपुर के सामजिक संस्थाओ से भी बात की उनका कहना था की पुरे प्रदेश में यह अनैतिक कार्य बंद होना चाहिए।रायपुर में आजकल नशे का काम खुलकर हो रहा है। पुलिस की कार्रवाही को भी समझना हम लोगो के बस की बात नहीं है।आज के युवा लड़के लड़कियों को नशा करने की लत लग चुकी है।अपने समाज को बचाने के लिए हिन्दू संगठन का यह कार्य सम्मान करने लायक है

Back to top button
error: Content is protected !!