मुन्ना भाई स्टाइल में फर्जीवाड़ा : जीजा की जगह परीक्षा देने पहुंचा साला, सेंटर से सीधे हवालात!…

रायगढ़। जिले के पुसौर में एक सनसनीखेज फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है! ओपन स्कूल की परीक्षा में एक युवक फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर अपने जीजा की जगह हिंदी का पेपर देने पहुंचा, लेकिन उसकी ये नौटंकी ज्यादा देर नहीं चली। सतर्क पर्यवेक्षक ने नकली परीक्षार्थी की पोल खोल दी और मामला सीधे पुलिस तक पहुंच गया।
ऐसे फूटा फर्जीवाड़े का गुब्बारा : पुसौर के शासकीय स्कूल झलमला में ओपन स्कूल की दसवीं परीक्षा चल रही थी। परीक्षा हॉल में बैठे अमन सारथी की हरकतें पर्यवेक्षक को संदिग्ध लगीं। शक गहराया तो कागजात की जांच की गई, और सच्चाई सामने आ गई—अमन के नाम से जमा किया गया प्रवेश पत्र पूरी तरह फर्जी था!
पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग : मौके पर बुलाई गई पुलिस ने अमन को हिरासत में लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने राज़ उगल दिया—वह असल में अपने जीजा यादराम सारथी की जगह परीक्षा देने आया था! पुलिस ने बिना देर किए धरमजयगढ़ से यादराम को भी गिरफ्तार कर लिया।
परीक्षा में घुसा, मगर अब जेल में बैठेगा : अमन को लगा था कि वह जीजा के लिए नकल करके हीरो बन जाएगा, लेकिन असल में वह दोनों को सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा बैठा! पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
परीक्षा केंद्र या फर्जीवाड़ा केंद्र? : इस घटना ने परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पहली बार नहीं है जब किसी ने परीक्षा में फर्जी तरीके से पास होने की कोशिश की हो। अब प्रशासन के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसे फर्जी उम्मीदवारों पर लगाम कैसे लगाई जाए? अगर सिस्टम नहीं जागा, तो कल कोई और ‘मुन्ना भाई’ सेंटर में घुस जाएगा!