महिला शक्ति की हुंकार : नंदेली में अवैध शराब के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस की जोरदार मुहिम, 60 लीटर महुआ शराब जब्त, लहान नष्ट…

रायगढ़। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में अब अवैध शराब बनाने वालों की खैर नहीं! महिला शक्ति और पुलिस की साझेदारी से गांव-गांव में नशे के खिलाफ जंग छिड़ चुकी है। इसी मुहिम के तहत ग्राम नंदेली में कोतरारोड़ पुलिस ने जनचौपाल लगाकर महिला समिति का गठन किया और गांववासियों के साथ मिलकर अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की।
🔥 अभियान की मुख्य बातें:
- 60 लीटर महुआ शराब जब्त, कीमत लगभग ₹6,000
- भारी मात्रा में महुआ लहान नष्ट, गांव में दी सख्त चेतावनी
- महिलाओं को पुलिस सहायता, साइबर क्राइम और कानूनी अधिकारों की दी गई जानकारी
- थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने गांव में की पैदल गश्त और संवाद
👮♂️ कार्रवाई की पूरी तस्वीर:
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर चल रहे इस विशेष अभियान में कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम नंदेली में जनचौपाल आयोजित कर महिलाओं को संगठित किया। उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा – “अवैध शराब से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, अब वक्त आ गया है कि महिलाएं इसके खिलाफ एकजुट हों और समाज को नशा मुक्त बनाएं।”
इसके तुरंत बाद, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम गोरखा स्कूलपारा निवासी समारू उरांव के पास से 60 लीटर महुआ शराब पकड़ी गई। आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, ग्रामीणों की सहायता से अवैध शराब निर्माण के लिए रखे गए महुआ लहान को मौके पर नष्ट कर दिया गया।
💪 महिला समिति की ताकत
गांव की महिलाएं अब केवल चौका-चूल्हा ही नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की अगुआ बन रही हैं। बायंग के बाद अब नंदेली में महिला समिति का गठन, इस बात का प्रमाण है कि गांवों की महिलाएं नशे के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार हैं।
📞 सीधे संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी बांटे
पुलिस टीम ने सभी ग्रामीणों को थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए, ताकि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दी जा सके।
🌾 जनता की आवाज
गांववासियों ने इस पहल की खुलकर सराहना की। स्थानीय महिलाओं ने कहा – “पहली बार हमें लगा कि पुलिस हमारी अपनी है। अब गांव में कोई भी अवैध शराब नहीं बनाएगा। हम इसके खिलाफ खड़े हैं।”
👉 “नशा मुक्त गांव – सुरक्षित समाज” की ओर एक बड़ा कदम।
👉 कोतरारोड़ पुलिस की ये मुहिम अब एक जनांदोलन बनती जा रही है।
अगर आपके आसपास कोई अवैध गतिविधि चल रही है, तो चुप न रहें – पुलिस को बताएं। समाज को बचाएं।