महासमुंद में वेकेशन पैकेज के नाम पर महाठगी : ‘हैप्पी होम’ कंपनी करोड़ों लेकर फरार, प्रशासन की मिलीभगत उजागर – एसडीएम पर लाखों लेकर रजिस्ट्री मंजूरी देने का सनसनीखेज आरोप!…

महासमुंद। वेकेशन पैकेज के नाम पर लोगों को सपने बेचकर ठगने वाली ‘हैप्पी होम’ कंपनी अब फरार हो चुकी है। इस कंपनी ने भोले-भाले निवेशकों को जमीन, गोल्ड कॉइन और फ्री एयर टिकट का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए और अब इसका कार्यालय बंद है, डायरेक्टर्स फरार हैं।
प्रशासनिक मिलीभगत का खेल : इस ठगी में प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। महासमुंद के एसडीएम पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने लाखों रुपये की रिश्वत लेकर रजिस्ट्री को मंजूरी दी। पीड़ितों ने इस घोटाले की शिकायत कलेक्टर से की है और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है।
‘डिजायर ताज वेकेशन’ का नया अवतार? : ठगी के इस खेल में नया मोड़ यह है कि इससे पहले बिलासपुर में ‘डिजायर ताज वेकेशन’ नाम की कंपनी पर भी दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब वही लोग ‘हैप्पी होम’ के नाम से महासमुंद में सक्रिय थे और 3, 5 और 6 साल के वेकेशन पैकेज का झांसा देकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे थे।
कार्रवाई कब? जनता पूछ रही सवाल : अब जब कंपनी भाग चुकी है, तो सवाल यह उठता है कि प्रशासन कब हरकत में आएगा? आखिरकार, कब तक ऐसी ठगी करने वाले सफेदपोश बेखौफ घूमते रहेंगे?
जनता से अपील – सतर्क रहें! : ऐसी फर्जी कंपनियों के झांसे में न आएं, जो लुभावने वादे करके आपका पैसा ठगने का काम करती हैं। किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी विश्वसनीयता जांचें और सतर्क रहें!