दुर्ग

भिलाई : कार गैरेज में भयानक आग का तांडव, छह गाड़ियां जलकर खाक…

भिलाई। शहर के सेक्टर-10 बी मार्केट स्थित एक कार गैरेज में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पलभर में लपटों ने छह गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और सबकुछ जलकर खाक हो गया। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आधी रात को धधक उठा गैरेज, मंजर था खौफनाक : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आधी रात को अचानक गैरेज से धुएं के गुबार उठने लगे। कुछ ही मिनटों में आग इतनी विकराल हो गई कि वहां खड़ी गाड़ियों को बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला। गैरेज मालिक रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था, लेकिन किस वजह से आग लगी, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है।

जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी खंगाले जा रहे : आग के इस कहर के पीछे कोई साजिश है या यह हादसा था, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भिलाई नगर पुलिस गैरेज मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आग लगने की असली वजह सामने आ सके।

फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा : जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही दमकल की टीमें तुरंत मौके पर रवाना की गईं। दो दमकल गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यदि आग और फैलती, तो आसपास की दुकानों और इमारतों को भी भारी नुकसान हो सकता था।

साजिश या हादसा? जल्द खुलेगा राज : आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्या यह किसी की साजिश थी या फिर गैरेज में किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते आग लगी? यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल, इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं।

Back to top button