दुर्ग

भिलाई: ऑनलाइन ठगी के लिए म्यूल अकाउंट बेचने आए तीन गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…

भिलाई। ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों मध्यप्रदेश के अनूपपुर से भिलाई आए थे और यहां एक लॉज में ठहरे हुए थे। सोमवार को जिले में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस द्वारा किए गए सघन चेकिंग अभियान में इनकी संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

कैसे पकड़े गए आरोपित? सोमवार को स्मृति नगर चौकी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत क्षेत्र के होटलों और लॉज में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम जब स्मृति नगर के लैंडमार्क लॉज पहुंची, तो वहां तीन संदिग्ध युवक ठहरे हुए मिले। लॉज के रजिस्टर में सिर्फ एक व्यक्ति – संजय जायसवाल, निवासी अनूपपुर (मध्यप्रदेश) का नाम दर्ज था, लेकिन कमरे में उसके अलावा दो और लोग मौजूद थे। पुलिस को इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिसके बाद तीनों से गहन पूछताछ की गई।

म्यूल अकाउंट बेचने की फिराक में थे आरोपी : पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे ऑनलाइन ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूल अकाउंट बेचने आए थे। म्यूल अकाउंट वे बैंक खाते होते हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठग अवैध लेनदेन और पैसों की हेराफेरी के लिए करते हैं। ऐसे खातों का उपयोग करके ठग खुद को कानून से बचाने की कोशिश करते हैं, जबकि वास्तविक बैंक खाता धारक या म्यूल अकाउंट धारक फंस जाता है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग ऐसे खातों को ठगों को बेचते थे, जिससे साइबर अपराधी इनका इस्तेमाल ठगी के पैसों को ट्रांसफर करने में कर सकें। इन खातों का उपयोग फर्जी निवेश योजनाओं, ऑनलाइन लॉटरी, फेक जॉब ऑफर और अन्य ऑनलाइन ठगी में किया जाता है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी : पुलिस ने तीनों आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपितों का किसी बड़े साइबर क्राइम नेटवर्क से संबंध तो नहीं है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कितने म्यूल अकाउंट अब तक बेचे जा चुके हैं और किन-किन अपराधों में इनका इस्तेमाल हुआ है।

ऑनलाइन ठगी से बचने की अपील : स्मृति नगर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों को किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर इस्तेमाल करने के लिए न दें और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेनदेन से सतर्क रहें। यदि कोई व्यक्ति बैंक खाता या सिम कार्ड खरीदने के लिए संपर्क करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। भिलाई पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध रोकने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इससे न सिर्फ ऑनलाइन ठगी करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा, बल्कि लोगों को भी ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक किया जा सकेगा।

Back to top button