ब्रेकिंग बिलासपुर : प्रदर्शनरत छात्राओं को तहसीलदार द्वारा जेल भेजने को लेकर धमकाने मामले में आया नया मोड़…
◆ मामले को भड़काने वाले NSUI और यूवा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी…
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विकासखंड के BEO ने 09.09.2024 को पचपेडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है की कन्या छात्रावास मे NSUI एवं युवा कांग्रेस के नेताओ ने बिना अनुमति हास्टल के अंदर घुसे और छात्राओ को आंदोलन के लिये भडकाया। इसके अलावा वहां मौजूद अधिकारियो और कर्मचारियो के साथ दुर्व्यवहार कर शासकीय कार्य मे बाधा डाला। BEO की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
DEO के आदेश पर मस्तूरी BEO शिवराम टंडन पिता परमानंद टंडन उम्र 50 वर्ष ने थाने में लिखित शिकायत किया है जिसमे उन्होंने बताया है कि 9 सितंबर 2024 को पचपेडी कन्या छात्रवास के छात्राओ को भडकाकर चक्का जाम कराया गया। हास्टल अधीक्षिका संगीता टंडन के विरूध्द शिकायते मिली थी। जिसकी जांच के लिए जिला स्तर के अधिकारी डीएमसी मैडम राजवाडे मौके पर तहसीलदार पचपेडी तथा हास्टल अधीक्षिका संगीता टंडन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा हास्टल की छात्राये उपस्थित थी।
हॉस्टल अधीक्षिका के विरूध्द मिली शिकायत पर विभागीय प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही थी। उसी समय शाम लगभग 06.00 बजे NSUI एवं युवा कांग्रेश के नैता राहूल हंसपाल, मजहर खान, गोलू खान एवं अश्वीन विश्वकर्मा सभी निवासी बिलासपुर जबरन बिना अनुमति के हॉस्टल अंदर घुस आये और छात्राओ को आंदोलन करने के लिये भडकाने लगे। यही नहीं जांच में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियो के साथ दुर्व्यवहार कर हॉस्टल में बच्चो का अच्छे से देखरेख नही होने का आरोप लगाया।अभी तक हास्टल अधीक्षिका को क्यो नही हटाये हो इनको यहां से भगाओ नहीं तो ठीक नही होगा। हम लोग और उग्र आंदोलन करेंगे तथा कल बिलासपुर से 100 लडके एवं लडकिया लेकर आयेंगे जो आप लोगो के लिये अच्छा नही होगा कहकर धमकी देने लगे।
बहरहाल BEO के लिखित शिकायत पर छात्राओं के भीड़ को भड़काने के लिए पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धारा 332 (c), 221, 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
◆ मामले में एक बात अभी भी आम जन की समझ से परे है कि क्या तहसीलदार का स्कूली छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देना आखिर कहाँ तक सही है??…
पूर्व में प्रकाशित खबर :