ब्रेकिंग न्यूज़ रायगढ़ : संजय मिरी को पुलिस ने सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा, जुटमिल पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायगढ़। थाना जुटमिल पुलिस ने शुक्रवार को कोड़ातराई बस स्टैंड में अवैध सट्टा खिलाते हुए संजय मिरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लिखकर लोगों से पैसे का दांव लगवा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना जुटमिल के उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां संजय मिरी (29) निवासी बजरंगडीपा, राजीव गांधी नगर, मिठ्ठूमुड़ा, थाना जुटमिल, जिला रायगढ़ को जुआ खिलाते हुए पकड़ा गया, जबकि अन्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए।
मौके पर पुलिस ने सट्टा पर्ची, एक चालू डॉटपेन और 1960 रुपये नकद बरामद किए। गवाहों के सामने आरोपी ने सट्टा खिलाने की बात कबूल की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया और उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना जुटमिल पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और इलाके में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।