बीजापुर: सरकारी बैंक ऑफिस में शराब, शोर और शर्मनाक तमाशा…!

बीजापुर। जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों द्वारा शासकीय मर्यादाओं को तार-तार करते हुए विदाई समारोह को शराब पार्टी और नशे में झूमते हुड़दंग में तब्दील कर देना अब तूल पकड़ चुका है। सरकारी बैंक परिसर में खुलेआम शराब, डीजे और डांस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग बैंक की कार्यसंस्कृति पर तीखे सवाल उठा रहे हैं।
दरअसल, बीजापुर मेन रोड स्थित एसबीआई शाखा का नया भवन आवंटित हुआ है और इसी अवसर पर 20 जुलाई रविवार को सर्विस मैनेजर की रायपुर ट्रांसफर पर विदाई पार्टी रखी गई थी। लेकिन इस विदाई समारोह ने सरकारी मर्यादा और सामाजिक जिम्मेदारी की सारी हदें लांघ दीं।
शराब, शोर और अशोभनीय नृत्य : बैंक के कर्मचारियों ने पार्टी में खुलेआम शराब का सेवन किया, फिल्मी गानों की तेज धुन पर जमकर अशालीन डांस किया और देर रात तक तेज साउंड और शोरगुल से माहौल को बेहाल कर दिया। आसपास के मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे पूरी रात चैन की नींद नहीं सो सके।
सवालों के घेरे में बैंक की कार्यसंस्कृति : अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सरकारी कर्मचारी शराब के नशे में झूमते नजर आ रहे हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या स्टेट बैंक जैसी संवेदनशील संस्था के कर्मचारी सार्वजनिक धन और दफ्तर की मर्यादा को इस तरह कलंकित कर सकते हैं? क्या इन पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी या मामला यूं ही रफा-दफा कर दिया जाएगा?
स्थानीय प्रशासन और बैंक प्रबंधन मौन : मामले को लेकर न तो बैंक प्रबंधन की कोई प्रतिक्रिया सामने आई है और न ही स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई संज्ञान लिया है। क्या सरकारी कार्यालयों में इस तरह की नशे में डूबी पार्टियों की इजाजत है? यह अब एक गंभीर प्रश्न बनकर खड़ा हो गया है।
अब सवाल जनता का:
- क्या यह आचरण सरकारी सेवा नियमों के अनुरूप है?
- क्या ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी या उन्हें संरक्षण मिलेगा?
- क्या बीजापुर प्रशासन इस मामले में जांच करेगा या चुप्पी साधे रहेगा?