बीजापुर: माओवादियों के IED ब्लास्ट में महिला गंभीर रूप से घायल, दो साल में तीसरी बड़ी घटना…

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे उस वक्त हुई जब बोड़गा गांव की निवासी महिला जंगल में महुआ बिनने गई थी और इन्द्रावती नदी के ताड़ोपोट घाट पर बर्तन धोने के बाद लौट रही थी।
सूत्रों के अनुसार, धमाका इतना जबरदस्त था कि महिला के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिसमें बायां पैर घुटने के नीचे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उसे तत्काल भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया।
बोड़गा गांव में यह पहला मामला नहीं है। वर्ष 2023-24 में भी माओवादियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से इसी गांव के दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अब इस ताजा घटना ने एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं ताकि इस तरह की घातक घटनाओं को रोका जा सके।
प्रशासन ने इलाके के ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों में जाते समय सतर्कता बरतें और संदिग्ध वस्तुओं को न छुएं। साथ ही, किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। माओवादियों द्वारा IED का इस्तेमाल निर्दोष ग्रामीणों के खिलाफ किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है।