जशपुर

बीएड प्रशिक्षित नव नियुक्त शिक्षकों का पद सुरक्षित की मांग को लेकर पत्थलगांव बीईओ को सौपा ज्ञापन

पत्थलगांव । पथलगाव में नवनियुक्त सेवारत सहायक शिक्षकों (बीएड प्रशिक्षित) द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम से अपनी सेवा सुरक्षित करने हेतु ज्ञापन सौंपा है। उपरोक्त ज्ञापन में बताया है कि शिक्षकगण विगत 1 वर्षों से बस्तर एवम सरगुजा जैसे दुर्गम परिक्षेत्र के सुदूर वनांचलो में विगत 1 वर्ष से अपनी पूरी श्रद्धा एवम निष्ठा से कार्यरत है,जिसका परिणाम विगत वर्ष के अकादमिक परिणाम में निश्चित रूप से देखने को मिला है साथ ही नवोदय विद्यालय परीक्षा में भी बहुत से विद्यार्थियों का चयन करने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक प्रकरण के माध्यम से इनको अचानक ही बीच सेवा अवधि में प्राथमिक शिक्षण हेतु अयोग्य घोषित कर दिया गया,जिससे इन शिक्षकों को अपने परिवार व भविष्य को लेकर भय व्याप्त है। इन शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित करने विभिन्न सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों तथा सरपंचों ने भी अपने नोटशीट के माध्यम से विद्यार्थियों के उन्नयन को देखते हुए इनके कार्य की प्रशंसा किए है तथा मुख्यमंत्री को पत्र अग्रेषित किए है। इसी कडी में आज पत्थलगांव में पदस्थ सभी सहायक शिक्षकों(बीएड प्रशिक्षित) ने अपनी सेवा सुरक्षित करने के मांग को लेकर पत्थलगांव BEO विनोद पैंकरा को मुख्यमंत्री का नाम से एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त बातों पर अपनी पूर्ण सहमति जताई तथा उक्त ज्ञापन को मुख्यमंत्री तथा जिला शिक्षा अधिकारी को अग्रेषित करने की बात कही है ।

Back to top button
error: Content is protected !!