बिलासपुर

बिलासपुर : “लोन का पैसा लौटाओ नहीं तो न्यूड फोटो कर देंगे वायरल” जाने पूरा मामला…

बिलासपुर। जिले में एक पीएचडी छात्रा को व्हाट्सएप पर उसकी नग्न तस्वीर भेजी गई। साथ ही एक मैसेज भी भेजा गया, जिसमें लिखा था, “आपका दोस्त लोन की किस्त नहीं चुका रहा है। अगर उसने लोन की किश्त नहीं चुकाई तो आपकी न्यूड फोटो वायरल कर दी जाएगी।” हालांकि छात्रा मैसेज भेजने वाले को नहीं जानती थी, लेकिन मैसेज भेजने वाले को उसका नंबर और तस्वीर कैसे मिल गई, यह सोचकर छात्रा के होश उड़ गए।

वह शिकायत लेकर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची, जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल पीएचडी की इस छात्रा के मोबाइल पर सबसे पहले एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव नहीं की, कुछ देर बाद उसी नंबर से छात्रा के मोबाइल पर मैसेज आया। उस व्हाट्सएप संदेश में छात्रा की संपादित नग्न तस्वीर भी थी। साथ ही मैसेज में धमकी दी गई कि “अपने दोस्त को फोन करो और उससे कर्ज चुकाने के लिए कहो। अगर तुम नहीं बताओगे तो मैं तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा और तुम्हें बदनाम कर दूंगा।”

इस तरह होती है पैसे उधार देने वाले ऐप्स से वसूली : छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके साथ पढ़ने वाली उसकी एक दोस्त ने कुछ समय पहले मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप के जरिए लोन लिया था। लेकिन किसी कारणवश वह लोन की किश्त जमा नहीं कर पाया। ऐसे में लोन ऐप वालों ने लोन लेने वाले शख्स से सीधे बात करने के बजाय छात्रा को निशाना बनाया और उसकी दोस्त पर दबाव बनाने के लिए उसकी छेड़छाड़ की हुई न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पूछताछ के दौरान छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके साथ ही झारखंड में रहने वाली उसकी एक और सहेली को भी मनी लेंडिंग ऐप ने धमकी दी है।

छात्र का फोन हैक कर लिया गया था : छात्रा ने बताया कि मनी लेंडिंग ऐप की ओर से कॉल करने वाले आरोपी ने उसे धमकाया और उसके आधार और पैन कार्ड की डिटेल भी भेजी और धमकी दी कि अगर लोन का पैसा वापस नहीं किया गया तो एडिटेड न्यूड फोटो भी भेज दी जाएगी। उनका निजी दस्तावेज वायरल। आरोपी ने छात्रा की कॉन्टैक्ट लिस्ट का स्क्रीन शॉट भी भेजा और उसे वायरल करने की धमकी दी। जाहिर है, मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप मालिकों ने किसी तरह छात्र का मोबाइल हैक कर लिया और छात्र के फोन की कॉल डिटेल और डेटा के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस घोटाले में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Back to top button