बिलासपुर

बिलासपुर में लाठी-डंडों से झड़प, महिलाओं तक पर हमला! इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट…

बिलासपुर। शहर के धुरीपारा इलाके में रविवार को दो गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। लाठी-डंडे चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और इस झगड़े का वीडियो भी वायरल हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस हिंसा में महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया।

शराब बिक्री और होली खेलने को लेकर हुआ विवाद : सूत्रों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत इलाके में अवैध शराब बिक्री के विरोध और होली खेलने को लेकर कहासुनी से हुई। मामूली बहस कुछ ही देर में उग्र झड़प में बदल गई, जिसमें दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया।

इलाके में दहशत, पुलिस ने संभाला मोर्चा : इस हिंसक झड़प में तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वारदात की खबर मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।

Back to top button