बिलासपुर

बिलासपुर में बड़ा जमीन घोटाला ! गिरवी संपत्ति के फर्जी सौदे से 15 लाख की ठगी, आरोपी सलाखों के पीछे…

बिलासपुर। शहर में एक बड़े जालसाजी कांड का खुलासा हुआ है, जहां एक शातिर ठग ने बैंक में गिरवी रखी हुई जमीन को कई लोगों को बेचने का फर्जीवाड़ा किया। यही नहीं, उसने साहूकारी से लिए 15 लाख रुपये हड़पकर पीड़ित को धमकी तक दे डाली। पुलिस ने हाई-टेक जांच के बाद आरोपी को कोरबा से धर दबोचा।

कैसे चला बड़े घोटाले का पता? : मोपका के विवेकानंद नगर फेस-2 निवासी किशन लाल बंजारे साहूकारी का लाइसेंसधारी व्यवसायी हैं। वर्ष 2023 में उनके ही पड़ोसी भास्कर प्रसाद त्रिपाठी (56) ने उनसे अलग-अलग तिथियों में 15 लाख रुपये चेक के जरिए उधार लिए। जब किशन लाल ने पैसे मांगे, तो त्रिपाठी ने अपनी जमीन का 19 लाख रुपये में बिक्री एग्रीमेंट कर दिया। लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली!

पीड़ित ने जब जमीन की जानकारी जुटाई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ—वह जमीन पहले से ही बैंक में गिरवी थी! इतना ही नहीं, आरोपी ने उसी जमीन को कई और लोगों को बेचने के लिए भी एग्रीमेंट कर रखा था! जब किशन लाल ने आरोपी से रजिस्ट्री करने या पैसे लौटाने को कहा, तो त्रिपाठी ने न सिर्फ धमकी दी बल्कि जातिसूचक गालियां देकर खुलेआम चुनौती दे डाली-जो करना है कर लो, मैं पैसा नहीं दूंगा!”

पुलिस ने हाई-टेक ट्रैकिंग से आरोपी को दबोचा : सरकंडा थाने में पीड़ित की शिकायत पर धारा 318(4), 296, 351(2) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू हुई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रैक की और आरोपी के कोरबा में छिपे होने का पता लगाया।

इसके बाद सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय और उपनिरीक्षक संजीव ठाकुर की टीम ने 17 मार्च 2025 को कोरबा में दबिश देकर त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

बिलासपुर में हड़कंप – ऐसे ठगों से बचें : इस चौंकाने वाले घोटाले के बाद शहरभर में हड़कंप मच गया है। यह घटना बताती है कि ठग किस तरह जाल बिछाकर भोले-भाले लोगों को लाखों का चूना लगा सकते हैं। पुलिस की मुस्तैदी से एक शातिर जालसाज सलाखों के पीछे पहुंच चुका है, लेकिन जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

खरीदने से पहले जांचें दस्तावेज, वरना हो सकती है बड़ी धोखाधड़ी!

✅ किसी भी प्रॉपर्टी का सौदा करने से पहले उसकी बैंक और कानूनी स्थिति जरूर जांचें।
✅ उधार देने से पहले संपत्ति का पूरा सत्यापन करें।
✅ ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

🔴 बिलासपुर पुलिस ने एक और ठग को शिकंजे में कसा, लेकिन सवाल ये है—क्या ऐसे फर्जीवाड़े और भी चल रहे हैं?
🔴 क्या आपकी जमीन भी कहीं गिरवी तो नहीं?
🔴 क्या आप भी ऐसे जालसाजों के निशाने पर हैं?
सतर्क रहें, जागरूक बनें!

Back to top button