छत्तीसगढ़

बिलासपुर : पुलिस परिवार खुद न्याय की आस में थाने के चक्कर लगाने को मजबूर,ऐसे में आमजन की शिकायतों पर क्या करता होगा विभाग???…

बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र के भरनी परसदा में संजय जोशी के मकान में एक संदिग्ध घटना घटी, जिसमें एक अनजान युवक वीडियो कॉल पर मकान का निरीक्षण कराता हुआ देखा गया। इस दौरान घर में 8 वर्षीय अर्पण जोशी और राजा बंजारे मौजूद थे। राजा बंजारे द्वारा विरोध करने पर युवक ने धमकी और अश्लील गालियां दीं।

जोशी परिवार ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी ऑफिसर ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और पीड़ितों के साथ अभद्र व्यवहार भी  किया। इसके बाद परिवार ने थाने के बाहर धरना दिया, जहां  घंटों बाद थाना प्रभारी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

परिवार ने बताया कि इससे पहले 31 दिसंबर 2024 को कोटा थाना क्षेत्र में स्थित सावित्री देवी के मकान पर पथराव हुआ था, जिसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन घटनाएं जारी रहीं। भरनी परसदा की घटना के 20 मिनट बाद कोटा में एक और अप्रिय घटना घटी, जिसकी सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत दर्ज की।

जोशी परिवार ने प्रशासन से इन घटनाओं की जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और न्याय न मिलने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Back to top button