बिलासपुर

बिलासपुर : पुलिस-नायब तहसीलदार के विवाद ने पकड़ा तूल…

बिलासपुर। ज़िले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नायब तहसीलदार और सरकंडा थाने के पुलिसकर्मियों के बीच दुर्व्यवहार और हंगामा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ लामबंद हो गया है। संघ ने जिला कलेक्टर, एसपी और पुलिस महानिरीक्षक समेत उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

जहां बीते दिनों गश्त ड्यूटी के दौरान दो आरक्षकों का नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा और उसके भाई विनय मिश्रा से विवाद हो गया था। पुलिस ने मामले में आरक्षकों की शिकायत पर दुर्व्यवहार, हंगामा और शासकीय कार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए नायब तहसीलदार के भाई पर FIR दर्ज कर लिया था। इस कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार ने सवाल खड़े कर रहे थे।

आरोप है कि, पुलिस ने उनसे और उनके परिवार से दुर्व्यवहार किया। स्टेशन से परिजनों को लेकर वे देर रात घर जा रहे थे। उसी बीच आरक्षकों ने रोकते हुए उनसे दुर्व्यवहार किया। अपना परिचय देने के बाद भी पुलिस वाले उन्हें जबरिया थाने ले गए और डाक्टरी मुलाहिजा करने का दबाव बनाया। बाद में पुलिस ने जबरिया कार्रवाई करते हुए उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी : कनिष्ठ प्रशानिक सेवा संघ का मानना है कि इस प्रकार की घटनाओं से न केवल प्रशासनिक सेवाओं की गरिमा प्रभावित होती है। बल्कि इससे अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में असुरक्षित महसूस करते हैं। यहि इस प्रकरण में एक सप्ताह के अंदर जांच कर कार्रवाई नहीं की जाती तो संघ विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन व अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।

कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ उतरा समर्थन में : इधर नायब तहसीलदार ने अब संघ के बीच इस मामले को रखा है। जिसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ मामले को लेकर लामबंद हो गया है। संघ ने कलेक्टर,SP, IG समेत उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद SP ने जांच के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ इंजीनियर संघ समर्थन में उतरा : नायब तहसीलदार और उनके भाई के साथ बिलासपुर सरकंडा के पुलिस के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से राज्य के इंजीनियर संघ ने अपना समर्थन कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ को दे दिया है क्योंकि नायब तहसीलदार मिश्रा के छोटे भाई शासकीय विभाग में कार्यरत इंजीनियर है.

वहीं दूसरी ओर थाने में पदस्थ आरक्षक रंजीत खांडे ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार 16 नवंबर की रात वो ड्यूटी पर था। इसी दौरान टीआई तोपसिंह नवरंग ने डीएलएस कॉलेज के पास आरक्षक बसंत भारद्वाज और शरद खुसरो से मिलने के लिए भेजा। वहां पहुंचने पर दो लोग आरक्षकों से हुज्ज्तबाजी कर रहे थे। थाना प्रभारी के कहने पर दोनों को थाने लाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को नायब तहसीलदार बताकर आरक्षकों से दुर्व्यवहार किया।

Back to top button