बिलासपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री के गृह शहर में ये कैसा विकास??…
◆ निगम की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा ; शहर की नालियों को ढंकना भूला निगम…
बिलासपुर। बदहाल व्यवस्था को लेकर आम जनता त्रस्त हो चुकी है। शिकायत करने के बाद भी निगम के अफसरों को आम जनता की तकलीफो से कोई सरोकार ही नहीं रहा। बिलासपुर की सड़को में चलना किसी मौत के मंजर से कम नहीं है। गड्ढो से भरी सड़क में चलना अब कठिन हो गया है।
भारी बारिश में कब गड्ढे आ जाते है यह नजर नहीं आता है । लोगो की समस्या को निगम वाले देखना ही नहीं चाहते है। मसानगंज से सत्यम चौक की सड़को में उछलते कूदते यात्रा करना मज़बूरी सी हो गयी है.प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व निकाय मंत्री अरुण साव के जिले की ऐसी बदहाल व्यवस्था है जो अपने आप में नगरीय निकाय की कार्यशैली को उजागर करता है।
शहर की खुली नालिया किसी भी दिन बड़े हादसे का कारन बन सकती है। गोंड़पारा तेलीपारा सहित व्यापार विहार सडको में कई जगह नालिया खुली पड़ी है। निगम कर्मियों को यह खुली नालियां नजर नहीं आती है। नालियों को नहीं ढंकने से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसका जिम्मेदार कौन होगा।वातानुकूलित कार्यालय से बाहर आकर कभी अफसरों को सड़को में भी आकर देखना चाहिए।
अब इस मामले में निगम के उच्च अधिकारी क्या कार्रवाही करते है यह तो प्रभु श्री राम ही जाने।