बिलासपुर जेल की अव्यवस्था फिर आई सामने…
बिलासपुर। सेंट्रल जेल की बदहाल व्यवस्था का मामला फिर एक बार सामने आया।बिलासपुर जेल में हर समय कोई न कोई विवाद सामने आता ही है।जेल की लचर व्यवस्था को सही कर पाने में जेल अधीक्षक असफल साबित हो रहे है।जेल में मारपीट की बढ़ती घटनाओं के लिए जेल प्रशासन ही जिम्मेदार है।प्रदेश के जेल मंत्री को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बिलासपुर जेल को सही हांथ में देने की आवश्यकता है। बिलासपुर जेल में फिर एक मामला आया है। हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उधर रायपुर में उसके साथ सजा काट रहे उसके बेटे का ईलाज चल रहा लगभग सप्ताह भर में जेल में यह दूसरी मौत है मृतक के शव का सिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र निवासी 61 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह कुर्रे और उसके बेटे दीनदयाल को हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दीनदयाल कुर्रे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, जिसे उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। परिजन के अनुसार उसे लीवर में समस्या है। वही उसके पिता धर्मेंद्र सिंह की शनिवार की रात मौत हो गई।
केंद्रीय जेल बिलासपुर के अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है।मृतक का बेटा भी लगभग सप्ताह- दस दिन से रायपुर के अस्पताल में भर्ती है।गौरतलब है कि हाल ही में हत्या के आरोप में जेल में बंद कतियापारा के एक और अभियुक्त की सिम्स में मौत हो गई थी तब तबीयत बिगड़ने पर उसे सिम्स में भर्ती कराने की बात कही गई थी।