◆ रायगढ़ के इस ट्रांसपोर्टर को बचाने आखिर किसका संरक्षण?…न ट्रांसपोर्टर ने जमा की पेनाल्टी न ही विभाग ने दर्ज कराया एफआईआर??…जाने क्या है मामला…
रायगढ़। स्टेट जीएसटी अपने आसपास के क्षेत्रों में अपनी पूरी टीम के साथ गाड़ियों को पकड़ने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक बड़े ट्रांसपोर्टर की काफी गाड़ियों को बार बार पकड़े जाने के बाद उसके द्वारा विभाग को जुर्माने की राशि तक जमा नही की जाती है।वहीं विभाग द्वारा उसको पैसे जमा करने के लिए अतिरिक्त समय भी दे दिया गया है। इस तरह की विभागीय कार्यवाही अपने आपमे कई सवालों को जन्म देती है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक इस ट्रांसपोर्टर के ऊपर जीएसटी विभाग ने किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज नही की है ।फर्जी परिवहन का काम करने वाले ट्रांसपोर्टर को किसकी शह मिली हुई है।
स्टेट जीएसटी ने CG31A 8131 ,CG10BQ 5356 ,UP73A 8152, CG10BL 5667, MP21H 1845 वाहनों को लोहे का परिवहन करते पकड़ा है।
आपको बता दे कि बार बार एक ही ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों को पकड़ने के बाद भी विभाग अब तक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पाने में असफल रही है।इस ट्रांसपोर्टर द्वारा खुलेआम मनमानी की जा रही है। रायगढ़ के इस ट्रांसपोर्टर को बचाने के लिए आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है अब खबर प्रकाशन के बाद इस मामले पर स्टेट जीएसटी विभाग क्या कार्रवाई करेगा, यह देखने वाली बात होगी।