बालोद : पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीणों का हंगामा, मतदान बहिष्कार पर अड़े, मतदान केंद्र किया गया शिफ्ट…

बालोद। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है, लेकिन मतदान से एक दिन पहले ग्राम पंचायत धोतीमटोला में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गांव वालों ने चुनाव बहिष्कार करते हुए पुलिस और प्रशासन को घेर लिया, जिसके कारण देर रात तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
स्वतंत्र पंचायत की मांग पर अड़े ग्रामीण : जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों की नाराजगी आश्रित ग्राम दारूटोला में पंचायत कार्यालय स्थापित करने को लेकर है। धोतीमटोला के लोग लंबे समय से अपनी पंचायत को स्वतंत्र बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने इससे पहले लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था और अब पंचायत चुनाव का भी विरोध कर रहे हैं।
प्रशासन ने मतदान केंद्र किया शिफ्ट : ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए प्रशासन ने मतदान कर्मियों को आश्रित ग्राम दारूटोला में शिफ्ट कर दिया। देर रात तक ग्रामीणों और प्रशासन के बीच तीखी बहस चलती रही, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन गांव से लौट गए।
विरोध के बीच शांतिपूर्ण मतदान की कोशिश : हालांकि, हंगामे के बावजूद प्रशासन ने दारूटोला में मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी है। स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे किसी भी चुनाव में भाग नहीं लेंगे। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।