बालोद : तहसीलदार से लूट करने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार : पुलिस की तगड़ी घेराबंदी, चाकू और लूट की रकम बरामद…

बालोद : फ़िरोज़ अहमद खान। शहर में तहसीलदार से लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे में धर दबोचा। ये शातिर बदमाश ऑटो में आए, तहसीलदार को झांसे में लेकर जबरन बिठाया और चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
कैसे हुई थी वारदात?
22 मार्च 2025 को एक्सिस बैंक, बालोद के पास तहसीलदार पैदल जा रहे थे। तभी एक ऑटो में चार बदमाश आए, स्टेट बैंक का पता पूछने के बहाने तहसीलदार को जबरन ऑटो में बैठाया और चाकू दिखाकर उनका पर्स लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस का एक्शन – हाईटेक जांच से पकड़े गए बदमाश!
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, एसडीओपी राजेश बागडे और थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय ने तुरंत एक्शन लिया। सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने ऑटो और संदिग्धों को ट्रैक किया।
23 मार्च को बालोद बस स्टैंड से पुलिस ने संदिग्ध ऑटो में बैठे चार बदमाशों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने भिलाई से किराए का ऑटो लाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
कौन हैं ये लुटेरे?
गिरफ्तार आरोपी भिलाई, दुर्ग जिले के रहने वाले हैं और पहले भी कई जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
- सोमनाथ शुक्ला (28) – पहले भी लूट के केस में जेल जा चुका।
- हरदीप सिंह (35) – राजनांदगांव में लूट के केस में पकड़ा जा चुका।
- वाय जानकी राव (48) – पेशेवर अपराधी।
- मुकेश चंद्रवंशी (18) – सबसे छोटा, पर उतना ही शातिर।
पुलिस ने बरामद किया –
✔ ₹5500 नगद
✔ चाकू
✔ लूट में इस्तेमाल किया गया ऑटो
पुलिस टीम को सलाम!
इस ताबड़तोड़ एक्शन में थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय, साइबर सेल, और थाना बालोद की टीम ने शानदार काम किया।
बालोद पुलिस की इस सफलता से अपराधियों में खौफ और शहरवासियों में पुलिस पर भरोसा और भी मजबूत हो गया है। अब देखना यह होगा कि इन शातिर लुटेरों से और कितने खुलासे होते हैं!