बालोद

बालोद : डिप्टी कलेक्टर की कार और मोटरसाइकिल सवार युवक की टक्कर, युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत…

बालोद। फिरोज अहमद खान : जिले के डौंडी तहसील अंतर्गत डौंडी और लिम्हाटोला के बीच कार और मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे के आसपास मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 19 बीए 3841 सवार भानुप्रतापपुर की ओर से डौंडी की तरफ आ रहा था। वही डौंडी से अवारी की ओर जा रही कार से टक्कर होने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान ग्राम बोगर थाना भानुप्रतापपुर क्षेत्र का होने की जानकारी मिल रही है। मृतक का नाम अलखराम गौर उम्र 30 वर्ष है। कार क्रमांक सीजी 24 टी 3967 पर डिप्टी कलेक्टर छत्तीसगढ़ शासन का बोर्ड लगा हुआ है। डौंडी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग
Back to top button