रायपुर

बस मालिक नहीं, हवस का सौदागर निकला कंडक्टर! प्रेमजाल में फंसा युवती को होटल ले जाकर किया दुष्कर्म…

रायपुर। खैरगढ़ की एक युवती को शादी का सपना दिखाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को बस मालिक बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब सच्चाई सामने आई, तो युवती ने पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज कराया।

पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात खैरगढ़ निवासी प्रवीण पाल से काम के दौरान हुई थी। आरोपी ने खुद को बस मालिक बताकर युवती को प्रभावित किया, जबकि असल में वह महज एक कंडक्टर था। युवती का खैरगढ़ आना-जाना लगा रहता था, इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। बातचीत फोन पर भी होने लगी और वे एक-दूसरे से मिलने लगे।

आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया और उसे भरोसा दिलाया कि उसने यह बात अपने घर में भी बता दी है। भरोसे के इसी जाल में फंसकर युवती ने खुद को उसके हवाले कर दिया। अक्टूबर 2024 में पहली बार आरोपी उसे रायपुर के एक होटल में ले गया और वहां उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद वह बार-बार युवती से मिलने लगा और कई बार होटल में बुलाकर दुष्कर्म करता रहा।

जनवरी में भी उसने युवती को एक होटल में बुलाकर संबंध बनाए, लेकिन जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी मुकर गया। उसकी सच्चाई सामने आने पर युवती ने हिम्मत जुटाकर पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Back to top button