बलरामपुर : महिलाओं ने चप्पल और डंडे से की ASP की धुनाई, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव…
बलरामपुर। जिले में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद महिलाओं का गुस्सा इतना उग्र हो गया कि उन्होंने महिला एसएसपी को ही चप्पल और लाठी-डंडों से पीट दिया ।
दरअसल युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस बलरामपुर से उसके गांव ले जा रही थी इसी दौरान लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। मामला बेकाबू होते देख ASP निमिषा पांडे मौके पर पहुंची। वे भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी कि गुस्साई महिलाओं ने उनके साथ भी बदसलूकी कर दी। आक्रोशित महिलाएं बड़ी संख्या में मौके पर डंडा लेकर पहुंची थी।
दरअसल गुरुवार रात को पुलिस कस्टडी में गुरुचरण मंडल नाम के युवक की मौत हो गई थी। उसका शव कोतवाली थाने में गमछे फंदे से लटका मिला था। गुरुचरण मंडल स्वास्थ्य विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत था। मामला तब बिगड़ा जब मृतक गुरुचरण मंडल के पिता शांति राम ने थाने से बाहर निकलकर कहा कि पुलिस ने उसके बेटे को मारकर लटकाया है।
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं मृतक के ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और सड़क पर चक्का जाम लगाकर हंगामा कर दिया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कोतवाली थाने में तोड़फोड़ भी मचाई। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए देर रात थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को निलंबित कर दिया गया था।
पूर्व में प्रकाशित खबर :