बलरामपुर : पत्रकार को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी…
बलरामपुर। जिले के कुसमी में साधना प्लस न्यूज़ चैनल के पत्रकार अमित सिंह भोलू को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मंडी प्रांगण में चल रहे कार्यों की जानकारी मांगने पर एक ठेकेदार द्वारा फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के विरोध में कुसमी के सभी पत्रकारों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सामने आई है, जिनका शव 3 जनवरी 2025 को एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार है।
पत्रकारों के साथ हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। पत्रकारों का कहना है कि इस तरह की धमकियां ठेकेदारों को मिल रहे संरक्षण का परिणाम हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन मामलों में क्या कार्रवाई करता है और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।