बलरामपुर-रामानुजगंज

बलरामपुर : छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में महाविद्यालय के प्राचार्य पर FIR…

बलरामपुर । छात्रा के साथ अशोभनीय हरकत मामले पर प्राचार्य पर FIR दर्ज कर लिया गया है। रामानुजगंज में स्थित लरंग साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रा ने प्राचार्य खिलाफ गंभीर आरोप लगाये थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया है। लेकिन मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होने पर एबीवीपी ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग की है। 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है।

वही पुलिस अब एक्टिव मोड पर नजर आ रही है..पुलिस की टीम महाविद्यालय पहुंची हुई है..इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है..की मामले की जांच की जा रही है..और जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।शिकायत के अनुसार 12 अगस्त 2024 को दोपहर करीब 3.30 बजे छात्रा अपनी सहेली के साथ प्राचार्य कक्ष में एक आवेदन लेकर पहुंची थी।

छात्रा का आरोप है कि वह प्रभारी प्राचार्य का हस्ताक्षर आवेदन पर लेने के लिए प्राचार्य से निवेदन कर रही थी, तब प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामभजन सोनवानी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य ने उसे गंदे इशारों में घर आने को कहा और आवेदन की बजाय उसे ही घूरते हुए कहा कि वह उसका काम तभी करेगा, जब वह घर आएगी।

इस घटना के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई है और अब वह महाविद्यालय जाने से डर रही है। बता दे की महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामभजन सोनवानी पर 2021 में भी छात्राओ से छेड़छाड़ का आरोप लगा था..तब प्रभारी प्राचार्य को हटा दिया गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!