बलौदाबाजार-भाटापारा

बड़ी खबर बलौदाबाजार : दर्जनों गौवंशों की मौत के मामले में चार दोषी गिरफ्तार…जाने पूरा मामला…

बलौदाबाजार :बलौदबाजार के लवन में मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर दर्जनों मवेशियों के मौत होने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार फसल सुरक्षा के लिए ग्राम के पालतू मवेशियों को रखने के लिए ग्रामीणों ने ही मिलकर बाड़ा तैयार किया था। इसके लिए एक टूटे फूटे घर को घेरकर मवेशियों को उसमें ठूंस दिया गया। जिसमें कई गाय और बैल शामिल थे।

एक ही जगह रखे गए कई मवेशी : 2 अगस्त 2024 को बाड़े का दरवाजा खोलने पर तेज गंध निकली। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी थी। मृत मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। आरोप है कि जिन ग्रामीणों ने बाड़ा तैयार किया था,उन्होंने ने ही मवेशियों को उसमें ठूंसा था, जहां दम घुटने से मवेशियों की मौत हो गई।

पुलिस ने जानकारी देते बताया कि थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरदा एक बाड़ा मकान में कुछ मवेशी मृत हो गए हैं, जिससे तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना पर थाना लवन का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल ग्राम मरदा पहुंचा। घटनास्थल के एक कमरे में मवेशी मृत हालत में थे, जिसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। साथ ही मवेशियों के दो-तीन दिन पहले मृत होने की संभावना बताई जा रही है। जांच कार्यवाही में कुल 14 की संख्या में मवेशी जिसमें 10 बछड़ा एवं 04 गाय शामिल हैं, मृत हालत में पाए गए।

घटना के संबंध में ग्रामवासियों से पूछताछ पर पाया गया, कि ग्राम में फसलों की सुरक्षा हेतु घुमंतू मवेशियों को रखने के लिए एक मकान को चिन्हित किया गया था, जिसमें घुमंतू मवेशियों को पकड़कर रखा जाता था तथा इनकी देखरेख हेतु ग्राम स्तर पर ही एक किसान समिति बनाया गया था। मकान में तीन कमरे हैं, जिसमें से तीसरे कमरे में मृत मवेशियों के शव पाए गए हैं। ग्रामीणों के बताएं अनुसार तीसरे कमरे में बदबू आने पर कमरे का सिटकनी खोलने पर गायों के मृत होने की जानकारी प्राप्त हुई।

प्रकरण में ग्राम मरदा में घुमंतु मवेशियों को पकड़ने एवं उसकी देखरेख के लिए बनाए गए किसान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के विरुद्ध थाना लवन में धारा- पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 ज,झ एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण नियम 2014 की धारा 09 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना क्रम में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के संबंध में 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!