बलौदाबाजार-भाटापारा

बड़ी खबर : चार सहायक शिक्षकों के अलावा 2 भृत्यों पर भी सेवा बर्खास्तगी की बड़ी कार्यवाही ; जाने पूरा मामला…

बलौदाबाजार। जिले के शिक्षा विभाग ने अनुशानहीनता बरतने वाली चार शिक्षिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले के अलग अलग विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के छः कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। सभी के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी, जिसके बाद पूरे मामले में प्रशासन पूरे एक्शन मोड में दिखाई दी।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर लंबे समय से अनुपस्थित चार सहायक शिक्षक एवं दो भृत्यों को शासकीय सेवा से हटा दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।

जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें विकासखण्ड सिमगा के शास. प्राथ.शाला करहुल सहायक शिक्षक एल.बी गुपेन्द्र कुमार यादव शास.प्राथ.शाला खैरघटा के सहायक शिक्षक गीतांजली वर्मा, शास.प्राथ.शाला पिपराही में पदस्थ सहायक शिक्षक ललिता रूपदास,  शास.प्राथ. शाला पौसरी के सहायक शिक्षक ज्योत्सना सागरकर शामिल है। वहीं जिन दो भृत्य को बर्खास्त किया गया है उनमें, विकासखण्ड भाटापारा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय करहीबाजार भृत्य मदन लाल टंडन, शास.पूर्व माध्य.शाला डोटोपार भृत्य पवन कुमार ध्रुव शामिल है।

सभी के खिलाफ छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 के तहत कार्रवाई की गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!