फरसाबहार : नागलोक में सोना खदान के विरोध में जन आक्रोश रैली…
जशपुर। जिले के फरसाबहार में दिनांक 05/09/20 24 को मिनी स्टेडियम फरसाबहार में जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया जो कि बाद में रैली के माध्यम से राष्ट्रपति को एसडीएम के द्वारा ज्ञापन सौप कर समाप्ति की गई। इस जन आक्रोश रैली में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और जमकर नारे लगाए उन्होंने कहा कि सोना खदान बेकार है जल जमीन बाहर है नाग लोक हमारा है इसे मांगना गवारा है ।
भूखनन पर्यावरण का नाश है पर्यावरण बचाएंगे हमें विश्वास है जन-जन का नारा है जल जंगल जमीन हमारा है सरकार हमारी सुनो पुकार नाग लोक बचाकर करें उद्धार विरोध प्रदर्शन के दौरान विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा सोना खदान का आवंटन ग्राम सभा और ग्रामीण जनों के नियम के विरुद्ध है जिसका भूमि पूजन भी किया जा रहा है आंदोलनकर्ताओं ने कहा कि हमें गुमराह किया जा रहा है और ई निविदा द्वारा खदान का आवंटन किया जा रहा है।
उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित किया है जिसमें निम्न बातें उल्लेखित की गई है पांचवी अनुसूची में आने वाले इस क्षेत्र में नियम के विरुद्ध ग्राम पंचायत बनगांव मेंडेर बाहर और भगोरा में खदान आवंटित करने टेंडर आमंत्रित किया गया है जो कि सरासर गलत है जिसका समस्त ग्रामवासी विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का कार्य तो बिल्कुल हो ही नहीं रहा है और हमें सोना खदान के बारे में खुलकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है प्रशासन को खुल के सामने आना चाहिए और उक्ताशय की जानकारी जनता को देनी चाहिए।
जशपुर जिला प्रशासन इस असंवैधानिक प्रक्रिया का संज्ञान लेना सुनिश्चित करें और अगले 15 दिवस पर आपके द्वारा की गई कार्यवाही को फरसा बाहर की जनता को अवगत करने की कार्रवाई करें इस प्रकार उन्होंने 30 जुलाई की निविदा आमंत्रण को रद्द करने का निवेदन किया है और प्रभावित ग्राम के हजारों ग्रामीण जन विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा।