जशपुर

फरसाबहार : नशे में धुत्त लूंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा हेडमास्टर…

जशपूर। जिले के फरसाबहार विकासखंड के खवसाकानी प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक रोमानुस कुजूर शराब के आदी है। हेडमास्टर का नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जशपुर जिले का बताया जा रहा है। हेडमास्टर नशे में धुत होने के साथ ही लूंगी और बनियान में स्कूल पहुंचा था। इस वीडियो में एक टीचर उन्हें डांटते हुए यह भी कहता है कि, आपने स्कूल को डूबा दिया।

बताया जा रहा है कि हेडमास्टर 15 से 20 दिनों में एक बार स्कूल आता है। वहीं रजिस्टर में पूरे महीने की अटेंडेंस की साइन एक ही दिन कर देता है।

लूंगी लपेटकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर : शराब के नशे में हेडमास्टर रोमानुस कुजूर लूंगी लपेटकर बनियान पहने ही स्कूल पहुंच गया। हेडमास्टर अटेंडेंस लगाने ही पहुंचा था और वीडियो में वह सहयोगी शिक्षक से रजिस्टर मांग रहा है। वीडियो बना रहे शिक्षक ने कहा कि, स्कूल तो आपको सही शर्ट-पेंट पहनकर आना चाहिए। जब हेडमास्टर रजिस्टर मांगता है तो, टीचर कहता है कि, BEO कल से आपको फोन कर रहे हैं आप फोन नहीं उठा रहे हैं। सिर्फ पीकर घूमते रहते हो। जाओ BEO से ले लो रजिस्टर उनके ही पास है। इस पर हेडमास्टर कहता है, मुझे धमका रहे हो क्या?

बताया जा रहा है कि पहले इस स्कूल में काफी संख्या में बच्चे थे, लेकिन शराबी हेडमास्टर के कारण पालकों ने बच्चों को निकाल कर दूसरे स्कूलों में भर्ती करा दिया। हेडमास्टर इस स्कूल में 5 साल से पदस्थ है। वह गांव में ही रहता है। इस स्कूल में वर्तमान में 5 बच्चे पढ़ाई करते हैं।

बताया जा रहा है कि, 5 में से एक या दो बच्चे ही स्कूल आते हैं। जबकि इस स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ हैं।

वीडियो वायरल कर दिया इसके बाद तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले पर एक्शन लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है  ।

आपको बता दें पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसके कारण जशपुर जिले का शिक्षा विभाग लगातार शर्मशार होते जा रहा है और अब ऐसे में प्रदेश सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है लेकिन शिक्षक शराब पीकर स्कूल आने में बाज नहीं आ रहे हैं  ।

Back to top button
error: Content is protected !!