पूर्व सरपंच पटेल टोपो द्वारा फर्जी तरीके से कराया जा रहा है काम ग्रामीणों ने कलेक्टर और सी एम के पास लगाई गुहार
पत्थलगांव- आवेदक ग्राम पंचायत पाकरगाँव निवासी है जिसका इस ग्राम पंचायत में एक राजस्व ग्राम तुरवाआमा शामिल है विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत कुशल एवं दीक्षित रूप से संचालित है बीते दिन कुछ व्यक्तियों द्वारा आश्रित ग्राम तुरवाआमा को पृथक कर पूर्ण ग्राम पंचायत का दर्जा देने के लिये प्रयासरत हैं जिसकी जनसंख्या मात्र 635 है पंचायत अधिनियम के अनुसार एक ग्राम पंचायत गठन हेतु कम से कम 1000 जनसंख्या की आवश्यकता है इस कारण तुरवाआमा वासी पाकरगाँव ग्राम के तीन वार्ड क्रमांक 15,16 एवं 17 को ग्राम तुरवा आमा में जोड़ कर 1000 जनसंख्या पूर्ण करने हेतु प्रयासरत हैं हम तीन वार्ड वासी नवगठित ग्राम पंचायत तुरवाआमा में शामिल नही होना चाहते हैं इसके विरुद्ध में तीनों वार्ड के पंच एवं लगभग 50 ग्रामवासी इस गठन के विरोध करने के लिये जिला कलेक्टर जशपुर को लिखित आवेदन दिए हैं उनकी कलेक्टर से यह मांग है की ग्राम पाकरगांव के दो पंचायत न बनाया जाए ।
जब गांव वाले को की पता चला कि हमारा वार्ड तुरवाआमा में जा रहा है तो गांव वालों ने मीटिंग कर मंथन किया फिर पता चला की पूर्व सरपंच द्वारा चोरी छिपे सभी से साइन करवा लिया गया है तो बाद में गांव वालों ने मोर्चा खोल दिया और हम तुरवाआमा के पंचायत में नहीं जाएंगे और हम पाकरगांव में ही रहेंगे करके कलेक्टर को लिखित में दिया गया और मुख्यमंत्री निवास जाकर भी उन्होंने वहां लेटर दिया कि हम पाकर गांव में ही जाएंगे रहेंगे हमें तुरवाआमा दूर पड़ रहा है