पुसौर गैंगरेप कांड : जंगल की ओर भाग रहे नाबालिग आरोपी की करंट लगने से मौत…
रायगढ़। जिले के पुसौर गैंग रेप मामले में फरार नाबालिग आरोपी की ओड़िसा के चाँटीपाली गांव में करंट लगने से मौत होने की खबर सामने आ रही है।
आपको बता दें कि आरोपी पुलिस से बचने अपने मामा के घर जा कर छिपा था जहां रात में जंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिछाए गये तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है। मामला उड़ीसा के रेंगाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा ले जाया जायेगा।
आपको बता दें की रक्षाबंधन की रात पुसौर थाना क्षेत्र के कसाईपाली गाव में हुए इस मामले में पुसौर पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को कल गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया था, बाकि आरोपियों की पता-तलाश जारी है।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिस व्यक्ति के द्वारा खेत में जंगली जानवरों के शिकार के लिये अवैध तरीके से विद्युत प्रवाहित करंट तार बिछाया गया था, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि गैंगरेप के मामले में अभी तक 8 आरोपियों की शिनाख्त हुई है। पीड़िता के द्वारा जिनका- जिनका नाम बताया गया है उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है।पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। गैंगरेप के मामले में पुलिस के द्वारा विशेष टीम बनाई गई और उनके द्वारा अच्छी कार्रवाई करते हुए दो दिनों के भीतर एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
रायगढ़ पहुंचे स्थानीय विधायक और वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, गैंगरेप की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए वे फास्ट ट्रैक के माध्यम से आरोपियों को सजा दिलाने की पहल करेंगे। पुलिस कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं। मंत्री चौधरी ने यह भी कहा कि सार्वजनिक मंचों से भी अवैध शराब के लिए खुलेआम विरोध करता आया हूं। अगर ऐसा कोई प्रकरण आता है तो पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पीड़ित आदिवासी महिला को शासन की तरफ से उचित मुआवजा देने की भी बात कही है।
पूर्व में प्रकाशित खबर :