राष्ट्रीय

पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन मोड में, सेना को खुली छूट – आतंकी ठिकानों पर ‘करारा प्रहार’ तय!…

नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी, जिनमें बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल थे। आज बुधवार (30 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली अहम बैठक बुलाई गई है। इसके साथ-साथ कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) भी आज फिर से बैठक करेगी, जिसमें रणनीतिक फैसलों पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।

पिछले सप्ताह नहीं हुई थी कैबिनेट बैठक, आज हो सकते हैं बड़े फैसले : 23 अप्रैल को हुई पिछली CCS बैठक में भारत ने न सिर्फ इस हमले की तीखी निंदा की थी, बल्कि पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों को सीमित करने सहित कई कड़े कदम भी घोषित किए थे। आज की बैठक में सीमा पार आतंकी ढांचे को नेस्तनाबूद करने की दिशा में निर्णायक फैसले लिए जा सकते हैं।

सेना को खुली छूट : दुश्मन को मिलेगा ‘ऐसा अंजाम जिसकी कल्पना भी नहीं’ : मंगलवार (29 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल थे। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने साफ कहा,

“आतंकवाद पर करारा प्रहार हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सेना को पूरी परिचालन स्वतंत्रता दी गई है – वे समय, स्थान और साधन का निर्णय स्वयं लें।”

मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, निर्णायक रणनीति के तहत काम करेगा –

“जो आतंकी भारत की सरजमीं को लहूलुहान कर रहे हैं, उनके लिए अब समय समाप्त हो चुका है। उन्हें ऐसा जवाब मिलेगा जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की होगी।”

सीमा पर तैनात विशेष इकाइयां अलर्ट, POK में लॉन्चपैड्स पर नजर : पहलगाम हमले के बाद से ही भारतीय सेना हाई अलर्ट मोड में है। LoC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विशेष इकाइयों को ऑपरेशनल रेडीनेस मोड में रखा गया है। ड्रोन, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स के जरिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के आतंकी लॉन्चपैड्स की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक सेना को ‘सटीक टारगेट स्ट्राइक’ के लिए पूरी तैयारी करने का आदेश है। जल्द ही सर्जिकल या एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है।

अब सिर्फ जवाब नहीं, हिसाब होगा : पहलगाम हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। मोदी सरकार की नीति अब स्पष्ट है – “एक सिर के बदले सौ सिर”। आतंकी हमलों का जवाब अब सिर्फ बयानबाजी या कूटनीति से नहीं, बल्कि जमीनी कार्रवाई और सैन्य रणनीति से दिया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!