राष्ट्रीय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: प्रेस काउंसिल ने लिया स्वत: संज्ञान, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी रिपोर्ट‎…

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की संदिग्ध हत्या के मामले में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। PCI की अध्यक्ष ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।

मुकेश चंद्राकर, जो एक टीवी चैनल के पत्रकार थे और ‘बस्तर जंक्शन’ नामक यूट्यूब चैनल भी चलाते थे, 1 जनवरी को लापता हो गए थे। उनका शव 3 जनवरी को बस्तर के बिजापुर कस्बे के चट्टनपारा बस्ती में स्थित एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ।

पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों की पहचान की है, जिनमें मुकेश के भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, और कर्मचारी महेंद्र रामटेके शामिल हैं। सुरेश चंद्राकर फरार हैं, जबकि बाकी तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा की है। इस बीच, रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया है, और प्रेस एसोसिएशन तथा एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी इस हत्या की निंदा करते हुए राज्य सरकार से मामले की पूरी जांच कराने की मांग की है।

Back to top button