पत्थलगांव : विकासखंड स्रोत समन्वयक की गाड़ी का जशपूर के गम्हरिया में लकड़ी टाल के सामने बाइक सवार युवकों से भिड़ंत?… बाइक में सवार दो युवकों की हालत गंभीर?…
जशपुर । जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लकड़ी टाल के पास लगभग शाम 4:00 बजे कार चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवकों को गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार व मुलाहिजा कराकर सुशील कुमार पिता नेमनारायन उम्र 22 वर्ष निवासी – कंड़ोरा थाना- कुनकुरी जिला जशपुर को घर भेज दिया गया वहीं मनोज राम पिता सीताराम उम्र 24 वर्ष निवासी – ख़रीझरिया थाना- कुनकुरी जिला जशपुर को परिजनो के कहने पर रांची रेफर किया गया तथा नितेश राम पिता जागेश्वर राम उम्र 24 वर्ष निवासी- फरसाकानी थाना- कुनकुरी जिला जशपुर को बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है।
मौके पर उपस्थित लोगों से मिली जानकारी अनुसार कार क्रमांक JH 01 DS 6476 जो कि जशपूर की तरफ से बहुत तेज गति से आ रहा था , उसने सामने से आ रही मोटरसायकल को रौंदते हुए निकल गयी।
मामले की जब हमारी टीम ने पड़ताल की तो नाम न छापने की शर्त पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त वाहन विकासखंड स्रोत समन्वयक पत्थलगांव वेदानंद आर्य का होना बताया जा रहा है , जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि सोमवार को पत्थलगांव के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा कल जशपुर से मीटिंग पर गए थे जहां कार का चालन वेदानंद आर्य ही कर रहे थे, संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि दुर्घटना के समय पर भी वाहन चालान उन्ही के द्वारा किया जा रहा था।
जब हमने सिटी कोतवाली में संपर्क किया तो पता चला कि लोगों से 112 के माध्यम से सूचना मिली जिस पर दो सिपाहियों को मौके पर भेजा गया, जहां से घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं सूत्रों की माने तो मामले को लेकर जशपूर की पुलिसिया कार्यशैली संदिग्ध प्रतीत हो रही है?…