जशपुर

पत्थलगांव : बीएमओ साहब अमानवीय कृत्यों में संलिप्त अधिकारियों पर आखिर कब तक चलेगी, केवल नोटिस-नोटिस खेलने की कार्यवाही??…

जशपूर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व सुर्खियों में बने एक डॉक्टर का अमानवीय कारनामा सामने आया है।

मृतक के परिजन के बताया कि एक मृत व्यक्ति के पोस्ट माडम में पत्थलगांव के जाने माने डॉक्टर निषाद का नाम 500 रुपए लेने मामले में सामने आया था।उसके बाद विभाग के द्वारा कोई कड़ी कारवाही नहीं की गई बस कारण बताओ नोटिस जारी कर बात को रफा दफा कर दिया गया पर ये कोई नया मामला नहीं है इन डॉक्टर साहब का पूर्व में भी 2000 रुपए लेने का शिकायत किया गया था पूर्व विधायक श्री राम पुकार सिंह जी के पास फिर उनके द्वारा फटकार लगाई गई और माफी मांग कर बात खत्म हो गया।

ऐसे ही एक और मामले में पालीडीह के उपसरपंच के पिता के साथ हाथा पाई व मारने की शिकायत आई थी जिसमें तात्कालिक कलेक्टर महोदय को इसकी सूचना पत्रकारों द्वारा मैसेज भेज कर शिकायत की गई थी आप को इनके बारे में बताना शुरू करे तो दिन से रात हो जाएगी पर इनकी करतूत खत्म नहीं होगी ।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चिकित्सको को लेकर जारी दिशानिर्देश…

आप को बता दे कि डॉक्टर साहब को सरकार से सैलरी कम मिलती है शायद इसलिए ये अपने पोस्टिंग जगह शेखरपुर में ड्यूटी न करके पत्थलगांव में निजी क्लीनिक का संचालन भी कर रहे हैं एक सरकारी डॉक्टर को क्या ये सब शोभा देता है प्रशासन और शासन अब क्या कदम उठाती है ये देखना होगा। आपको बता दें कि पहले की शिकायतों पर भी आज तक कुछ खास हुआ तो नहीं है।

मामले को लेकर  सुशासन की साय सरकार गरीब और असहाय लोगों के साथ इस प्रकार का अमानवीय कृत्य करने वाले डॉक्टर पर क्या कारवाही करती है यह देखने वाली बात होगी?…

Back to top button
error: Content is protected !!