जशपुर

पत्थलगांव : बावन परियों से इश्क़ लड़ाते 9 इश्कजादे चढ़े पुलिस के हत्थे?….

अपडेट जशपूर । अजित गुप्ता : जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से लंबे समय बाद आदतन बावन हूरों के इश्कबाजों को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। ऐसी कार्यवाही कर आज पत्थलगांव पुलिस में यह साबित कर दिया है कि कोई भी अपराधी अब बख्से नहीं जायेंगे। पुलिस पर आरोपियों की ताबड़तोड़ कार्यवाही को देखते हुए आम जन में यह चर्चाये आम है कि बकरे की अम्मा, आखिर कब तक खैर मनाएगी।

आपको बता दें कि पत्थलगांव पुलिस को इस रेड में बड़ी कामयाबी मिली है। लोगों का यह भी कहना है कि ये जुवाड़ी हमेशा से ही पुलिस की गिरफ्त से बच निकलते थे पर आज इनका सामना पुलिस से हो ही गया। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार सभी जुवाडियो को पकड़ लिये जाने की खबर नगर में आग की तरह फैल गयी है।

पकड़ाए गए जुआड़ियों में :
1-देवराज अग्रवाल उम्र 54 साल निवासी पत्थलगांव,
2-माया राम उम्र 40 साल निवासी पत्थलगांव,
3-शिव सिदार उम्र 39 साल निवासी तिलडेगा,
4-अंगरेष्वर वैष्णव उम्र 51 साल निवासी पत्थलगांव,
5-मन्नू राम उम्र 33 साल निवासी तिलडेगा,
6-गिरवर दास उम्र 55 साल निवासी सीतापुर,
7-रामदास उम्र 60 साल निवासी सूर थाना सीतापुर,
8-जीतेन्द्र सोनी उम्र 35 साल निवासी पत्थलगांव,
9-सुजीत गुप्ता उम्र 25 साल निवासी सीतापुर

वहीं यह भी बताना लाजमी होगा कि कई जुवाड़ी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार तिलडेगा के घने जंगल के पास जाकर पैदल रेकी कर दबिस दिया जाकर उन्हें पकड़ा गया, पुलिस द्वारा कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 85,100 /- (पचासी हजार एक सौ रू.) रू., 02 बंडल ताश गड्डी एवं दरी इत्यादि जप्त किया गया। आरोपियों पर धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी विनित पांडेय, मिथलेष यादव, सुभाष नायक, मनोज भगत, ताराचंद मिरेन्द्र, अनीष एक्का, पदुम वर्मा, विरेन्द्र यादव विशेष रूप से  सक्रिय रहे ।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि :  जिले के सभी थाना एवं चैकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत करने की बातें भी एसपी जशपूर द्वारा कही गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!