जशपुर

पत्थलगांव : अस्पताल मैं पेयजल की व्यवस्था नहीं ,शौचालय से निकल रही बदबू…

जशपुर! जिले के पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। मरीजों और उनके परिजनों को भीषण गर्मी में अस्पताल में पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को अपनी प्यास बुझाने के लिए अस्पताल परिसर के बाहर स्थित चाय व नाश्ते की दुकानों से पानी के पाउच और बोतल खरीदना पड़ रहा है।

आपको बता दे की मरीजों को मिलती है डॉक्टरों से स्वच्छ जल पीने की सलाह अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भले ही चिकित्सकों द्वारा पेयजल को स्वच्छ कर पीने की सलाह दी जाती हो लेकिन अस्पताल में मरीजों को ही शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में पानी के लिए नल और टैंक लगाया तो गया है ही परन्तु आप को बता दे की वहा टैंक की हालत इतनी गन्दी है की अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति भी उस पानी को पीले तो वो व्यक्ति भी बीमार हो जाएगा जशपुर जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बावजूद अस्पताल की स्थिति इतनी दैनीय है की आप को क्या ही बताए।

आज से कुछ ही दिनों पहले पत्थलगांव एसडीएम के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान एसडीएम मैडम को इतने गंदे पानी का टैंक व बाथरूम से निकलती गंदे पानी व उसकी बदबू उनकी नजर में नहीं आई इस के बारे में एसडीएम मैडम आप क्या कहना चाहते है ?…. और अस्पताल की ऐसी दैनिय स्थिति कब तक रहेगी …?

Back to top button
error: Content is protected !!