छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबालोदराजनीतीराज्य

पंच चुनाव में भाजपा डौंडी मंडल के पूर्व महामंत्री की हार : ग्रामीणों से बुरे व्यवहार का परिणाम

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले की डौंडी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गिधाली में चुनाव परिणाम चौंकाने वाले प्राप्त हुए है। आपको बता दें कि दिनांक 17 फरवरी 2025 को जिले के डौंडीलोहारा और डौंडी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें ग्राम पंचायत गिधाली से वार्ड क्रमांक 05 के पंच प्रत्याशी टिकेंद्र साहू को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मात्र 8 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी संतोष साहू ने 49 वोट हासिल किए और विजय प्राप्त की।

गौरतलब है कि “टिकेंद्र साहू”, जो भाजपा डौंडी मंडल के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं, इस चुनाव में ग्रामीणों के बीच अपनी खराब छवि के कारण पूरी तरह से असफल रहे। राजनीतिक पृष्ठभूमि के बावजूद, उनका गांव में बुरा व्यवहार और ग्रामीणों से संवाद की कमी उनकी हार का मुख्य कारण बनी। यह हार उनकी कुशासन और ग्रामीणों से दूरी का परिणाम माना जा रहा है।

वहीं आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि टिकेंद्र साहू का व्यवहार कई बार उग्र और असंवेदनशील रहा, वे अपने आपको बड़ा नेता मानते थे। जिसके कारण उनकी ग्राम गिधाली ही नहीं आसपास भी उनकी छवि प्रभावित हुई। उनकी ओर से ग्रामीणों की समस्याओं और जरूरतों के प्रति उदासीनता दिखाना और उन्हें नजरअंदाज करना ही उनकी हार का कारण बना। ग्रामीणों ने बार-बार महसूस किया कि एक उम्मीदवार को जीतने के लिए केवल राजनीति में अनुभव ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों के साथ अच्छा संबंध और उन्हें सम्मान देना भी जरूरी होता है।

वहीं, इस हार से एक सीख यह मिली है कि नेताओं को केवल वोट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, बल्कि ग्रामीणों के साथ रिश्ते बनाने और उनकी भावनाओं का सम्मान करना भी आवश्यक है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि टिकेंद्र साहू इस हार से सीखकर भविष्य में अपने व्यवहार में सुधार करेंगे और ग्रामवासियों से अच्छे संबंध बनाए रखेंगे।

ग्राम पंचायत गिधाली में सरपंच पद के लिए कंवल सिंह कुलार्य ने भी शानदार जीत दर्ज की। यह चुनाव पंचायत स्तर पर एक अहम संकेत देता है कि नेताओं को जनता के बीच अपनी छवि और व्यवहार पर विशेष ध्यान देना होगा।

(नोट – समाचार के फीचर इमेज में दी गई जानकारी तथा कार्टून किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं हैं।)

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग
Back to top button
error: Content is protected !!