न्योता भोज का आयोजन, परोसी गई खीर, पूरी, सब्जी, पापड़ और सलाद
पत्थलगांव –माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए न्यौता भोज कार्यक्रम की परंपरा की कड़ी में आज भाजपा जिला मंत्री एवम बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक श्री मति भारती शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक शाला अंबेडकर नगर पत्थलगांव में करवाया न्यौता भोज नन्हे बच्चों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन।
स्कूल प्रांगण में करी वृक्षारोपण
जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला अंबेडकर नगर पत्थलगांव की प्रधान पाठक श्री मति श्रद्धा कुर्रे एवम सह शिक्षिका श्री मति प्रेमा साहू एवम अल्मा एक्का और पत्थलगांव विधान सभा के सोशल मिडिया प्रभारी गुड़िया यादव सह प्रभारी भारती शर्मा सहित शाला के समस्त बच्चों के साथ न्योता भोज एवम वृक्षारोपण कर अपना जन्मदिन बढ़ी धूमधाम से मनाया!
स्कूली बच्चों को परोसा गया स्वादिष्ट भोजन
इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी ब्लॉक के लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है, जिस नंबर में संपर्क कर आम जन स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन कर रहे हैं.
अब तक बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत केवल दाल, सब्जी, चावल परोसी जाती थी, लेकिन अब इन स्कूलों के बच्चों को स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोजन परोसने के लिए न्योता भोज की शुरुआत की गई है. इस न्योता भोज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है !