रायगढ़

नापतौल विभाग में ACB का छापा : सरकारी दफ्तरों में बैठी ‘रिश्वत माफिया’ पर बड़ी चोट, सहायक जन सूचना अधिकारी 18,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…

रायगढ़ | नापतौल विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सहायक जन सूचना अधिकारी कु. ओलिभा किस्पोट्टा को 18,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत एक पेट्रोल पंप संचालक से मांगी गई थी, जिसकी शिकायत पर ACB ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।

सरकारी दफ्तरों में बैठी ‘रिश्वत माफिया’ पर बड़ी चोट : इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। ACB ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई अधिकारी अवैध वसूली करता है, तो तुरंत शिकायत करें।

कैसे हुआ खुलासा? सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी पेट्रोल पंप संचालक से किसी जरूरी अनुमति या नापतौल से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर रिश्वत मांग रही थी। परेशान संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए ACB को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ACB की टीम ने योजना बनाकर ट्रैप लगाया और जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, उसे मौके पर ही धर दबोचा गया।

ACB की सख्त कार्रवाई जारी : गिरफ्तारी के बाद आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ACB यह भी जांच कर रही है कि कहीं अधिकारी का रिश्वतखोरी का यह पहला मामला तो नहीं, या फिर इसके तार बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क से जुड़े हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ बढ़ती सख्ती : इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं। लेकिन ACB की त्वरित कार्रवाई से साफ हो गया कि रिश्वतखोरी करने वाले अब बच नहीं सकते। आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की सूचना तुरंत ACB हेल्पलाइन पर दें, ताकि दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!