रायपुर

नगरीय चुनाव के बीच रायपुर में 60 लाख की डकैती : आर्मी की वर्दी में आए लुटेरे, ‘लाल सलाम गैंग’ के नाम से फैलाई दहशत…

रायपुर। राजधानी रायपुर के अनुपम नगर इलाके में दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चार बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताते हुए परिवार को बंधक बना लिया और बड़ी लूट को अंजाम दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि अपराधियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी, जिससे घरवालों को उन पर शक नहीं हुआ।

कैसे दिया वारदात को अंजाम? जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर चार नकाबपोश बदमाश आर्मी की ड्रेस में अनुपम नगर स्थित एक घर में दाखिल हुए। घर में मौजूद दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बनाकर उन्होंने रस्सियों से बांध दिया और फिर पूरे घर की तलाशी ली। लुटेरों ने करीब 60 लाख रुपये की नकदी और कीमती गहने समेट लिए और फरार हो गए। वारदात के बाद बदमाशों ने खुद को कुख्यात ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया और धमकी दी कि पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होगा।

पुलिस महकमे में हड़कंप, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच : घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपराधियों की योजना पहले से तय थी और उन्होंने इलाके की रेकी कर रखी थी।

क्या ‘लाल सलाम गैंग’ का कोई नेटवर्क सक्रिय? पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वाकई ‘लाल सलाम गैंग’ नाम का कोई गिरोह सक्रिय है या फिर यह अपराधियों द्वारा डर पैदा करने की चाल है। आर्मी की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देने से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या अपराधियों को किसी सुरक्षा एजेंसी या मिलिट्री गियर तक पहुंच है?

रायपुर में बढ़ता अपराध, सुरक्षा पर सवाल : राजधानी रायपुर में हाल के दिनों में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। हाई-प्रोफाइल इलाकों में इस तरह की वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की चुनौती अब अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ना और शहर में सुरक्षा का भरोसा बहाल करना है।

पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। रायपुरवासियों को भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने की सलाह दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!