रायगढ़

धर्मांतरण पर बवाल : चर्च पर बुलडोजर चलाने की मांग, निगम आयुक्त को मिला पत्र…

रायगढ़ में धर्मांतरण का मामला लगातार सामने आ रहा है। बीते रविवार को भी वार्ड नंबर 33 गांधी नगर क्षेत्र में एक मामला सामने आया। जिसमें हिंदु संगठन के लोगों ने वहां पहुंचकर प्रार्थना सभा को रोकवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

अब मोहल्लेवासी वहां बने तथाकथित चर्च तोड़ने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए नगर नगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।

मोहल्लेवासियों द्वारा सौंपे गए आवेदन में बताया गया है कि गांधीनगर में पास्टर साउल नागा के द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध रूप से चर्च का निर्माण कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हिंदु समाज के लोगों को अपने चर्च पर बुलाकर प्रार्थना की आढ़ में धर्मांतरण करवाता है और यह काम लगातार पिछले कई वर्षों से यहां चल रहा है।

Back to top button