रायगढ़

धरमजयगढ़ : 58 हाथियों का दल छाल रेंज में, हाथी-मानव द्वंद रोकने वन विभाग की टीम कर रही है मुनादी…

रायगढ़। छाल वन परिक्षेत्र क्षेत्र में हाथी के बच्चे की तालाब के पानी मे डूबकर मौत होने के बाद हाथियों का बड़ा दल इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इस दल में 58 हाथी विचार करते हुए जंगल में नजर आए हैं।

वन विभाग की पूरी सक्रियता के साथ ड्रोन कैमरे व अन्य माध्यम से नजर बनाए हुए हैं जबकि जननी आर्थिक क्षति रोकने के जंगल से दूरी बनाए रखने मुनादी और अपील कर रही हैं।

वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि सर्वाधिक हाथी छाल रेंज के हाटी बीट में हैं।

  • यह धरमजयगढ़ वन मंडल में सबसे बड़ा दल है।
  • हाथियों का यह दल सिथरा मेन रोड को क्रॉस कर ईस्ट कारीडोर रेल लाइन के करीब पहुंचा गया।
  • धरमजयगढ़ वन मंडल छाल रेंज की बात करें तो यहां कुल 58 हाथी अलग-अलग बीट में विचरण कर रहे हैं।
  • जिसमें सर्वाधिक हाथी हाटी बीट में है, जहां कुल 50 हाथी हैं इसी तरह बेहरामार में दो, छाल में एक, कुडुकेकेला में एक, बनहर में एक, लोटान में एक, औरानारा में एक, बोजिया बीट में एक हाथी विचरण कर रहा है।

Niraj Biswas

जिला प्रभारी : रायगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!