रायगढ़

“धरमजयगढ़ के जंगल में हाथी शावक का रोमांचक रेस्क्यू: वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से सुरक्षित मिला झुंड से!”

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक नन्हा हाथी गड्ढे में गिरकर चट्टानों के बीच फंस गया। अपने साथी को संकट में देख 25 हाथियों के झुंड ने पूरी रात चिंघाड़ते हुए उसकी तलाश जारी रखी। जंगल गूंज उठा, और आखिरकार सुबह वन विभाग को इसकी खबर मिली।

रेस्क्यू ऑपरेशन: मिनटों में लिया एक्शन, घंटों की मशक्कत : DFO और SDO के निर्देश पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। 20-25 वनकर्मी और हाथी मित्र दल ने जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चट्टानों के बीच फंसे इस शावक को निकालने के लिए टीम ने हरसंभव प्रयास किए और करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मां से मिलते ही शावक की कूं-कूं, झुंड में खुशी की गूंज : raigarh1:जैसे ही शावक को उसके झुंड में छोड़ा गया, वहां का नजारा देखने लायक था! हाथियों की गूंजती आवाजों से पूरा जंगल गूंज उठा। झुंड ने अपनी खुशी का अनोखा अंदाज में इज़हार किया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जंगल में हाथियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाएगी।

धरमजयगढ़ में हाथियों और इंसानों के बीच इस संवेदनशील और रोमांचक रेस्क्यू ऑपरेशन ने एक बार फिर दिखाया कि जब प्रकृति और मानवता मिलकर काम करती हैं, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है!

Back to top button