धमतरी

धमतरी : स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत भरे जा रहे 67 पदो के लिए रात 10 बजे तक हुई भर्ती प्रक्रिया ; जाने पूरा मामला…

धमतरी। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। यहां आधी रात नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा ली गई। कड़ाके की ठंड के बीच धमतरी के आस-पास के जिलों से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को कई दिक्कतों का सामना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिलाओं को हुई, जिनके छोटे बच्चे हैं। रात में ठंड की बीच हुई इस परीक्षा से उन्हें कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।

दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर पद की अलग-अलग कैटिगरी के 67 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने भर्ती के लिए माकूल व्यवस्था नहीं किया था, जिसके चलते दूर-दूर से अभ्यर्थियों को देर रात परीक्षा देना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार भर्ती करने वाले प्रबंधन ने करीब 400 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया। इसके बाद अपात्र अभ्यर्थियों ने दावा आपत्ति लगाया। हैरानी की बात तो यह है कि उन अभ्यर्थियों आपत्तियों पर कोई सुनवाई तक नहीं किया गया। जब अभ्यर्थी ने हंगामा किया गया तो प्रबंधन ने दावा-आपत्ति का निपटारा किया। यह प्रक्रिया 12 दिसंबर को हो जानी चाहिए थी, लेकिन इसे 13 दिसंबर को किया गया। लिहाजा सुबह 10 बजे की प्रक्रिया रात 10 बजे संपन्न हुई।

रात में नौकरी के लिए लगाई लाइन : अभ्यर्थियों का कहना है कि वो पिछले 24 घंटों से यहां खड़े थे कोई भूखा प्यासा है तो कोई अपने बच्चों को लेकर यहां बैठा रहा, बावजूद इसके विभाग से जुड़े लोग अपना का काम भी ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं।अभ्यर्थियों का कहना है कि जिन्होने दावा आपत्ति लगाई थी उनके दावे को जबरन रद्द कर दिया जा रहा है। पूछने पर सही कारण भी नहीं बताया जा रहा।

400 अभ्यर्थियों को क्यों अपात्र घोषित किया गया? : भर्ती प्रबंधन ने करीब 400 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया था, और जब इन अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई, तो उनकी आपत्तियों का निपटारा निर्धारित समय से एक दिन बाद किया गया।

दावा आपत्ति का कोई मतलब नहीं निकला : रायपुर से पहुंची रितिका ने बताया कि जिला अस्पताल में चल रही भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्थाएं ठीक नहीं थीं। प्रबंधन नहीं था। दावा आपत्ति के लिए दिए गए समय में सूची जारी नहीं की गई। दोबारा समय दिया गया।

जानिए क्या थी प्रक्रिया :

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज जमा किए गए।
  • फिर अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।
  • इसके बाद पात्र-अपात्र की सूची जारी की जाएगी और अपात्र लोग दावा आपत्ति करेंगे।
  • फिर पात्र लोगों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को एक-एक करके बुलाया जाएगा और लिखित व साक्षात्कार होगा।

इस मामले में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी यू.एल. कौशिक ने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अव्यवस्था हो गई। पात्र-अपात्र सूची जारी करने में देरी हुई, जिसके बाद परीक्षा कराई गई। भर्ती टीम में 12 लोग हैं। भर्ती प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं आई।

Back to top button