रायगढ़

तमनार : सड़क निर्माण में प्रशासन की उदासीनता को लेकर खम्हरिया चौक में आमजनों का चक्काजाम…

रायगढ़। अमित डनसेना : जिले के औद्योगिक क्षेत्र तमनार में हुंकराडीपा चौंक से वंजारी मंदिर मिलुपारा तक की सइक को लेकर आज 200 से अधिक ग्रामीण रोड जाम करने मजबूर हो चुके है।

इसी कड़ी में ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से एसडीएम घरघोड़ा को जानकारी देते हुए अवगत करते हुए बताया कि हुंकराडीपा चौंक से वंजारी मंदिर मिलुपारा तक पीडब्लूडी विभाग अंतर्गत आता है उक्त सड़क खनन क्षेत्र में आने के कारण अत्यन्त ही खराब हो चुका है जिसका उपयोग उस क्षेत्र के निवास रह शाम वासीयों द्वारा भी किया जाता है।

एसडीएम घरघोड़ा के कार्यालयिन पत्र क्र. 802/आर-1/2024 के अनुसार 7.5किलो मीटर लगभग सड़क के निर्माण की जवाबदेही 7.5 किलो की जिम्मेदारी जिंडल पावर लिमिटेड, मेसर्स शारडा एनर्जी मिनरल्स लिमिटेड, मेसर्स अम्बुजा सिमेन्ट व सीएसपीजीसीएल की है। जिस पर आज तक किसी भी प्रकार से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनाँक को खम्हरिया चौक में आज आमजनों का चक्काजाम देखने को मिल रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!