रायगढ़

तमनार : उद्योगों से पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत ; आये दिन दे रही दुर्घटनाओ को न्योता?? लॉ-आर्डर की धज्जियाँ उड़ा रही कंपनियों से निकलने वाली गाड़ियां…

रायगढ़। जिले के औद्योगिक क्षेत्र कहे जानी वाले तमनार में कंपनियों से निकलने वाली गाड़िया आये दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है, जहाँ आमजन का सड़कों पर निकलना भी यमराज को साक्षात सामने देखने के बराबर हो रखा है।

नियमों को ताक पे रख कंपनियों की गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही सड़कों पर ;क्या पुलिस-प्रशासन की है मौन स्वीकृति??…

इसी कड़ी में आज दिनाँक 20 जुलाई 24 को गाड़ी क्रमांक CG12-S-6326 ट्रेलर द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश सचिव कार्तिक राम पोर्ते जो कि अपने XL6 कार क्रमांक CG13-AQ-4800  से अपना कार्य निपटाकर तमनार से बजरमुडा गृह ग्राम के निकले ही थे कि हुंकराडीपा चौक से लगभग 200 मीटर पहले गलत साइड से चलकर ट्रेलर द्वारा XL6 को साइड से रगड़ते हुए वाहन को अपने चपेट में ले ही लिया था और कार्तिक राम जी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है, दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

गलत दिशा से दौड़ती भारी वाहने हर रोज दे रही दुर्घटना को न्योता  राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश सचिव की वाहन हुई छतिग्रस्त??…

आपको बताते चलें कि मामले में वाहन से कई दस्तावेज जेएसपीएल के सुरक्षाकर्मी श्री बंजारे से हमें प्राप्त हुए हैं जिसमें कई दस्तावेज अभी भी सन्दिग्ध बने हुए हैं, ऐसे ही कई और मामले हैं जिनका RTO विभाग को स्वत: संज्ञान लेकर उचित जांच अभियान चलाकर  कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

रायगढ़ : जिले के औद्योगिक क्षेत्र तमनार में यमदूत बन दौड़ रही भारी वाहनें…

सड़क पर दौड़ती गाड़ियों की अगर बात करें तो आज आमजन के दिमाग मे कई सवालों ने घर कर रखा है जैसे- क्या रोड पर मेन्टेनेन्स सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुकी गाड़ियां ही दौड़ रही हैं???… क्या ड्राइवर का डाइविंग लाइसेंस सच मे वैध है???… क्या रोड पर दौड़ने वाली गाड़ियां रोड सेफ्टी संबंधित सभी नियमों का प्राथमिकता से पालन कर रही हैं???…वगैरह…

112 में उपलब्ध पुलिसकर्मी राजपुत जी से संवाददाता के टेलीफोनिक वार्तालाप रिकॉर्डिंग…20/7/24

आज के घटित मामले को अगर विस्तार से जाने तो लगभग 12 बजे हुई घटना के बाद प्रदेश सचिव के वाहन में मौजूद पत्रकार ऋषिकेश मिश्रा ने वाहन से उतरकर लाइसेंस संबंधित कागजात व गलत साइड से वाहन चलाने का कारण पूछा, जब ड्राइवर द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना 112 को देनी चाही जिसके लिए उन्होंने 12:24 पर 112 में कॉल किया ठीक उसी समय 112 की वाहन मौके पर पहुचीं यह देख उन्होंने कॉल डिसकनेक्ट कर दिया; उसके पश्चात डम्फर के ड्राइवर को 112 की गाड़ी में बैठाया। कुछ समय पश्चात 112 गाड़ी में उपस्थित मुंसी ट्रेलर ड्राइवर को लेकर बाहर मालिक से बात करवाने ले गया। जब वापस आया तो 112 के ड्राइवर ने बताया गाड़ी मालिक से बात हो गयी है वह आ रहा है , जिसके बाद से ड्राइवर का मौके से फरार हो जाना भी पुलिस विभाग के ऊपर कई सवाल खड़े करता है।

ट्रेलर क्र० CG12-S-6326 के संचालक के प्रतिनिधि श्री कवि का पुलिस सह आमजन के समक्ष जारी बयान…

मामले में घटना के लगभग 4 घंटे बाद तमनार थाने में पदस्त एएसआई श्री पटेल आये जिन्होंने मामले में कई लोगों को बुलवाया जिसके पश्चात ट्रेलर मालिक की ओर से श्री कवि ने मीडिया के सामने बयान जारी कर गाड़ी की पूरी मरमम्मत करवाने का आस्वासन पुलिस के सामने दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।

ऐसे दिन भर के जद्दोदिहद के बाद एक बात सामने आई जहां मनचले ट्रेलर ड्राइवरों के साथ ही जिंदल औद्योगिकों के कुछेक कर्मचारी जो नियमों को अपनी जागीर समझ धड़ल्ले से गाड़ियां गलत साइड में गलत तरीके से दौड़ाने अपनी दैनिक दिनचर्या में उपयोगी करने मजबूर हैं या मजबूर बन चुके है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस दिशा में पुलिस-प्रशासन अपना किस तरह का रुख इख़्तियसर करती है या कुछेक जिंदगियां और जाने का प्रशासन इंतज़ार कर रही है, खैर यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!